लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन रही हैं खो खो की अच्छी खिलाड़ी: सुधांशु मित्तल -

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन रही हैं खो खो की अच्छी खिलाड़ी: सुधांशु मित्तल

Share us on
502 Views

16वीं लोकसभा की अध्यक्ष रहीं सुश्री सुमित्रा महाजन राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप का उद्घाटन बुधवार शाम 4 बजे बतौर मुख्य अतिथि करेंगी

राकेश थपलियाल

नई दिल्ली। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा महाजन खो खो की बेहतरीन खिलाड़ी रही हैं। इस तथ्य का खुलासा खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री सुधांशु मित्तल ने मंगलवार को किया।

देश की राजधानी में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित के डी जाधव इंडोर हॉल में 27 मार्च से 56वीं राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन बुधवार शाम 4 बजे 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष रहीं सुश्री सुमित्रा महाजन बतौर मुख्य अतिथि करेंगी। उन्हें पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। वह 1989 से 2019 तक इंदौर से लोकसभा की सांसद रही हैं।

श्री मित्तल ने बताया कि, “लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा महाजन सांसद होने से पहले खो खो की अच्छी खिलाड़ी रही हैं और खो खो को बढ़ावा देने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है। इंदौर में  खो खो का जो स्टेडियम बना है उसे बनवाने में सुश्री सुमित्रा महाजन के प्रयासों का बड़ा योगदान रहा है। ” दिल्ली में राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।

प्रसार भारती बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन श्री नवनीत सहगल (रिटायर्ड  आईएएस अधिकारी) भी उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। चैंपियनशिप के कुछ मैच डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव दिखाए जायेंगे। श्री सहगल खेल प्रेमी हैं और अनेक खेल संगठनों से जुड़े हैं। वह कुछ माह पूर्व उत्तरप्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट) के पद से रिटायर हुए हैं।

मंगलवार को खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 56वीं राष्ट्रीय खो खो चैम्पियनशिप से पूर्व एक  संवादाता सम्मेलन का आयोजन किया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केकेएफआई के महासचिव एम. एस. त्यागी ने बताया कि करनैल सिंह स्टेडियम और के डी सिंह जाधव इंडोर स्टेडियम इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयिजत  इस चैम्पियनशिप में देश भर के 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और इकाइयों की 73 टीमों के 1332 महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। इस मौक पर केकेएफआई के अध्यक्ष सुंधाशु मित्तल ने बताया कि ये पहला मौका है जब राजधानी दिल्ली खो खो की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की मेज़बानी करेगी।  उद्घाटन मैच मेज़बान दिल्ली और हरियाणा के बीच होगा। उन्होंने इस चैंपिनयशिप के समापन समारोह में विश्व खो खो चैम्पियनशिप की मेज़बानी और तारीख की ऐलान करने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि ये पहला मौका है जब किसी खो खो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का उद्घाटन सहित क्वॉर्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मैचों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। इस मौके पर लोकसभा सदस्य़ और केकेएफआई वाइस चेयरमैन रमेश बिधूड़ी ने बताया कि मोदी सरकार ने खेलो को प्रोत्साहन देने के लिए वर्ष 2014 के 1219 करोड़ रुपये के बजट को बढ़ाकर 3442 करोड़ रुपये कर दिया। खो खो के माध्यम से अबतक 4 हजार खिलाड़ियों को विभिन्न सरकारी नौकरी मिल चुकी है। खो खो एसोसिएशन दिल्ली के महासचिव एस एस मलिक ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सभी मैचों की जानकारी दी जायेगी। इस चैम्पियनशिप की निष्पक्ष और सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 100 तकनीकी अधिकारियों सहित 200 वॉलिंटियर्स की सेवायें ली जायेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.