श्रेष्ठ यादव के तूफानी शतक से पीजीडीएवी कॉलेज 233 रनों से जीता -

श्रेष्ठ यादव के तूफानी शतक से पीजीडीएवी कॉलेज 233 रनों से जीता

Share us on
236 Views

द्वितीय स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट

पीजीडीएवी (प्रातः) कॉलेज के श्रेष्ठ पी. यादव को प्लेयर ऑफ द ‌ मैच का पुरस्कार देते हुए प्रमोद सेठी, कुलवीर गहलोत और विपिन त्यागी।

खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। श्रेष्ठ यादव के तूफानी शतक की मदद से पीजीडीएवी(प्रातः) कॉलेज ने द्वितीय स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में जाकिर हुसैन कॉलेज को 233 रनों से रौंद दिया।

जाकिर हुसैन कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पीजीडीएवी (प्रातः) कॉलेज ने 2 विकेट के नुकसान पर 272 रन का विशाल स्कोर बनाया। उनकी तरफ से श्रेष्ठ पी. यादव ने सिर्फ 70 गेंदों में 172 रन बनाए जवाब में जाकिर हुसैन कॉलेज की टीम 7.2 ओवर में 39 रन पर ऑल आउट हो गई। गौरव मेहरा ने 7 रन देकर 3 विकेट लिए। पीजीडीएवी (प्रातः) कॉलेज के श्रेष्ठ पी. यादव को प्रमोद सेठी, कुलवीर गहलोत और विपिन त्यागी द्वारा प्लेयर ऑफ द ‌ मैच का पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.