द्रोणाचार्य भूपेंद्र धवन के शिष्य रीतेश डोगरा का प्रो-ओलम्पिया में स्वर्ण पदक जीतने पर हिमाचल में भव्य स्वागत -

द्रोणाचार्य भूपेंद्र धवन के शिष्य रीतेश डोगरा का प्रो-ओलम्पिया में स्वर्ण पदक जीतने पर हिमाचल में भव्य स्वागत 

Share us on
273 Views

खेल टुडे ब्यूरो 

धर्मशाला: द्रोणाचार्य भूपेंद्र धवन के शिष्य रीतेश डोगरा ने फ्लोरिडा, अमेरिका में आयोजित प्रो-ओलम्पिया पॉवरलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन कर भारत ही के मुकेश सिंह गहलोत का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीत कर इतिहास रच दिया. ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पूर्व यह कारनामा द्रोणाचार्य भूपेंद्र धवन के ही शिष्य मुकेश सिंह गहलोत ने 2017 में कर दिखाया था जब उन्होंने 1 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक जीता था. यह अद्भुत संयोग है कि दोनों ही द्रोणाचार्य भूपेंद्र धवन के शिष्य हैं.

इस शानदार उपलब्धि पर रीतेश डोगरा का जो स्वयं भी हिमाचल निवासी हैं, हिमाचल प्रदेश में शानदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर द्रोणाचार्य भूपेंद्र धवन ने रीतेश डोगरा के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश निवासियों को भी बधाई देते हुए कहा कि पूर्ण लगन और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य साधा जा सकता है.

स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर मि. इंडिया विकास कुमार और जूनियर मि. इंडिया यशवीर शर्मा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन द्रोणाचार्य द जिम की धर्मशाला सिद्धबाड़ी शाखा के संचालक श्री विश्वजीत सिंह बोगती द्वारा किया गया. इस आयोजन के लिए द्रोणाचार्य भूपेंद्र धवन ने श्री विश्वजीत सिंह बोगती का आभार व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.