हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब बना डीएसए सीनियर डिवीजन लीग का चैंपियन -

हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब बना डीएसए सीनियर डिवीजन लीग का चैंपियन 

Share us on
403 Views

  • हिंदुस्तान, नेशनल यूनाइटेड और यूनाइटेड भारत क्रमश: 12, 10, और 8 अंकों के साथ पहले तीन स्थानों पर रहे और तीनों टीमें ने प्रीमियर लीग में पाई जगह
  • हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब ने निर्णायक मुकाबलें में शास्त्री एफसी को 2-0 परास्त कर लीग खिताब अपने नाम किया
  • नेशनल यूनाइटेड ने यूनाइटेड भारत को 1-1 की बराबरी पर रोक कर दूसरा स्थान पाया
  • बेंगलुरू एफसी के मिडफील्डर रोहित कुमार ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की

खेल टूडे ब्यूरो

पूर्वी दिल्ली। देश की राजधानी की प्रतिष्ठित टीम हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब ने शास्त्री एफसी को 2-0 से परास्त कर डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। उप-विजेता के लिए खेले गए मैच में नेशनल यूनाइटेड ने यूनाइटेड भारत को 1-1 की बराबरी पर रोक कर दूसरा स्थान अर्जित किया।

सुपर सिक्स में हिंदुस्तान, नेशनल यूनाइटेड और यूनाइटेड भारत क्रमश: 12, 10, और 8 अंकों के साथ पहले तीन स्थानों पर रहे और तीनों टीमें प्रीमियर लीग में भाग लेने की योग्यता प्राप्त कर चुकी हैं। उत्तराखंड और दिल्ली टाइगर अंतिम दो स्थानों पर रहीं। नतीजन उन्हें अब  ए डिवीजन में खेलना होगा पड़ेगा।

शुक्रवार देर शाम को पूर्वी दिल्ली स्थित ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए मैच में चैम्पियन हिंदुस्तान के लिए स्वरूप और रोनाल्ड सिंह ने गोल जमाए।

यूनाइटेड भारत का गोल साणिक ने जबकि नेशनल के लिए सोराईसाम ने गोल किया। जहां तक इन दोनों मुकाबलों में प्रदर्शन की बात है तो चारों टीमें अपना श्रेष्ठ नहीं दे पाई, जिसका दोष फ्लड लाइट की कम रोशनी को दिया गया। रोशनी कम होने के कारण दूसरे हाफ में मैच भी रोका गया था। फ्लड लाइट को पूरी तरह से रोशन नहीं किया गया था।खिलाड़ी भी लंबी और थकाऊ लीग के कारण अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन पीछे छोड़ आए थे। डीएसए के अध्यक्ष अनुज गुप्ता मैदान में मौजूद नहीं थे। अनेक अधिकारी उन्हें डीएसए को मनमाने ढंग से चलाने का आरोप लगा कर कोस रहे थे।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मशहूर फुटबॉलर रोहित कुमार थे और बेंगलुरू एफसी के मिडफील्डर ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर डीएसए के पदाधिकारी और आयोजन समिति के सदस्य, चेयरमैन जगदीश मल्होत्रा, कन्वीनर आनंद डबास और को-कन्वीनर नईम, डीएसए के वरिष्ठ सदस्य शराफत उल्लाह, कोषाध्यक्ष लियाकत अली, रिजवान-उल-हक, बीएस नेगी और हरगोपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.