सरोज शर्मा दिल्ली खिलाड़ी एवं अधिकारी दल प्रमुख बनीं, एथलीट तेजस्विनी शंकर उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक होंगे -

सरोज शर्मा दिल्ली खिलाड़ी एवं अधिकारी दल प्रमुख बनीं, एथलीट तेजस्विनी शंकर उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक होंगे

Share us on
537 Views

37वें नेशनल गेम्स गोवा 2023

खेल टुडे ब्यूरो 

नई दिल्ली। 37वें नेशनल गेम्स गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक आयोजित किया जा रहे हैं । दिल्ली के 625 खिलाड़ी एवं अधिकारी नेशनल गेम्स की विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे ।आगामी 26 अक्टूबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। 

दिल्ली ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री संजीव शर्मा ने बताया कि श्रीमती सरोज शर्मा दिल्ली के खिलाड़ी एवं अधिकारियों के दल की प्रमुख होंगी, तेजस्विनी शंकर एशियन पदक विजेता (एथलेटिक्स) उद्घाटन समारोह में इस दल के ध्वजवाहक रहेंगे।

दिल्ली के दल का गोवा जाने वाले खिलाड़ियों का विदाई समारोह सिल्वान सैफ वाटिका, वसंत कुंज, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री हिमांशु गुप्ता (आईएएस, निर्देशक शिक्षा एवं खेल) एवं श्री योगेश पाल (उपशिक्षा निदेशक शिक्षा एवं खेल ) ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं स्पोर्ट्स किट वितरित की । 

इस अवसर पर कुलदीप वत्स (अध्यक्ष, दिल्ली ओलंपिक संघ), राकेश गुप्ता (महासचिव) संजीव शर्मा (उपाध्यक्ष) मनी ढौंढियाल (संरक्षक) राजकुमार व मुकेश वत्स (सह दल प्रमुख) और सभी खेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.