रेहान सेजवाल और युवराज सिंह ने 59वीं दिल्ली राज्य सब-जूनियर और जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में बनाये नए मीट रिकॉर्ड -

रेहान सेजवाल और युवराज सिंह ने 59वीं दिल्ली राज्य सब-जूनियर और जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में बनाये नए मीट रिकॉर्ड

Share us on
67 Views

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली: 59वीं दिल्ली राज्य सब-जूनियर और जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में दो रिकॉर्ड तरणताल में डूबे। रेहान सेजवाल और युवराज सिंह ने अपनी स्पर्धाओं में नए मीट रिकॉर्ड बनाए जबकि सेहर ने चौथा गोल्ड जीता। चैम्पियनिशप के दौरान दिल्ली स्विमिंग एसोसिशन को संभाल रही एडहॉक कमेटी के चेयरमैन स्वाड्रन लीडर (रिटा.) एसआर साहू ने बताया, “उत्तर भारत में पहली बार टच बोर्ड का इस्तेमाल किया गया, जिसे टाइम ट्रैक स्पोर्ट्स इवेंट नियंत्रित कर रहा है। इससे सटीक परिणामों के चलते ज्यादा पारदर्शिता आएगी।”
रविवार को चैम्पियनशिप के तीसरे दिन हुई 200 मीटर बालिका अंडर-17 इंडिविजुअल मेडले स्पर्धा में प्राकृति दहिया ने 2:27.49 समय के साथ अब तक दो गोल्ड जीत चुकी खुशी भट्ट को पछाड़कर गोल्ड जीता। खुशी को रजत और वंशिका गुसाईं को कांसे से संतोष करना पड़ा। बालक वर्ग में अर्णव त्यागी (2:18.99) ने बाजी मारी जबकि ध्रुव सेजवाल ने रजत और वंश सुहाग ने कांस्य जीता। 200 मीटर बालिका अंडर-14 इंडिविजुअल मेडले स्पर्धा में सेहर पुरी (2:47.34) को गोल्ड, ऑसम को सिल्वर और अमर्या पटनी को ब्रॉन्ज मिला। बालक वर्ग में आरोन इमैनुअल (2:33.75) सबसे आगे रहे। विशु मौर्य दूसरे और रक्षित टोकस तीसरे स्थान पर रहे। सेहर ने 50 मीटर बटरफ्लाई का गोल्ड और 200 मीटर बैक स्ट्रोक का सिल्वर जीता।
400 मीटर बालक अंडर-17 फ्री-स्टाइल स्पर्धा में युवराज सिंह ने 4:18.16 समय निकालकर गोल्ड मेडल जीता। वंश सुहाग और तनुष झांजी ने क्रमश: रजत व कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा के अंडर-14 वर्ग का गोल्ड रक्षित टोकस (4:43.47) को गया। सूर्यामान महावाल को रजत और वीर राठी को कांसा मिला। 400 मीटर बालिका अंडर-17 फ्री-स्टाइल स्पर्धा का गोल्ड तितिक्षा रावत (4:47.57) की झोली में गिरा। प्राकृति दहिया और यजुशा दहिया क्रमश: रजत व कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। इस स्पर्धा के अंडर-14 वर्ग में नूपुर पाठक (5:05.34) ने गोल्ड जीता। अमीरा सिंघल और याध्वी नेगी ने क्रमश: रजत व कांस्य पदक पाया।
इससे पहले 800 मीटर बालक अंडर-17 फ्री-स्टाइल स्पर्धा में एलीट स्विमिंग एकेडमी के युवराज सिंह ने 8:54.42 समय निकाल कर नया मीट रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। वंश सुहाग और तनुष झांजी ने क्रमश: रजत व कांस्य पदक जीता। किआन जैन ने बालक अंडर-14 50 व 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा के गोल्ड मेडल जीते।
200 मीटर बालक अंडर-17 बैकस्ट्रोक स्पर्धा में रेहान सेजवाल ने 2:21.00 समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। तानुष झांजी ने रजत और वीर भारिया ने कांसा अपने नाम किया। इससे पहले 50 मीटर बालक अंडर-17 बैक स्ट्रोक स्पर्धा में शाहदरा डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन के रेहान सेजवाल ने 28.25 सेकेंड समय का नया मीट रिकॉर्ड कायम करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। एतेश कुराकुला ने रजत और प्रद्युमन डमरा ने कांसा हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.