दिल्ली गेम्स 2025 राजधानी के 30 स्थलों पर 20 से 27 मई तक आयोजित होंगे: कुलदीप वत्स -

दिल्ली गेम्स 2025 राजधानी के 30 स्थलों पर 20 से 27 मई तक आयोजित होंगे: कुलदीप वत्स

Share us on
1,713 Views

 इन खेलों को ‘दिल्ली ओलंपिक गेम्स’ के नाम से जाना जाता था

राकेश थपलियाल

नई दिल्ली: दिल्ली गेम्स 2025 का आयोजन 20 से 27 मई 2025 के बीच राजधानी के 30 विभिन्न स्थलों पर किया जाएगा, जिसमें 40 खेल स्पर्धाएं शामिल होंगी।दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन  द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में दिल्ली गेम्स 2025 को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। पहले इन खेलों को ‘दिल्ली ओलंपिक गेम्स’ के नाम से जाना जाता था, लेकिन इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा ‘ओलंपिक’ शब्द हटाए जाने के सुझाव के बाद अब इनका नाम दिल्ली गेम्स 2025 कर दिया गया है।

दिल्ली गेम्स 2025 का उद्घाटन समारोह 20 मई को सुबह 11 बजे तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में होगा, जिसका शुभारंभ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी। समापन समारोह 27 मई को शाम 4 बजे तालकटोरा स्टेडियम में ही होगा।

कुलदीप वत्स बैठक में अपने विचार रखते हुए।

दिल्ली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री कुलदीप वत्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस मीटिंग में दिल्ली के विभिन्न खेल संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, इसके अलावा आयोजन समिति के प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

चेयरमैन: वीरेंद्र सचदेवा, अध्यक्ष – दिल्ली प्रदेश भाजपा।

एडिशनल चेयरमैन: अजय चौधरी (आईपीएस), स्पेशल सीपी, दिल्ली पुलिस

मधुर वर्मा (आईपीएस), जॉइंट सीपी, दिल्ली पुलिस

अध्यक्ष: कुलदीप वत्स

उपाध्यक्ष: संजीव शर्मा, मुकेश कालिया और

अंकुश अग्रवाल (अध्यक्ष – अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ)

महासचिव: राकेश गुप्ता

कोषाध्यक्ष: सरोज शर्मा

विशिष्ट सदस्य: बब्बू खलीफा, मुकेश वत्स और विजय गौर।

इस बैठक में सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे और खेलों की तैयारियों की समीक्षा की गई। ज्ञात हो कि इन खेलों का आयोजन इससे पूर्व 2015, 2018 और 2023 में किया जा चुका है। देश के कुछ गिने-चुने राज्य ओलंपिक संघ ही इस स्तर के बहु-खेल आयोजन कराते हैं, और दिल्ली एक बार फिर से इस जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाने जा रही है।

इस वर्ष इन खेलों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया है और अधिकारियों का कहना है कि इस बार के खेल पहले से ज़्यादा शानदार, सुव्यवस्थित और भव्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.