सत्यवती महाविद्यालय डॉ.के.पी.भट्ट मेमोरियल पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीता -
India Post Releases Special Postal Cover To Commemorate Sashtipoorthi of Delhi University’s Shyam Lal College. Team India clinches Gold and three Silver medals in Special Olympics Asia Pacific Badminton Competition at Malaysia.Young Shooting Talent Gathers in New Delhi for ISSF Junior World Cup. Ministry of Youth Affairs & Sports brings out Selection Criteria for participation of Individuals and teams in Asian Games 2026 and other multi-sports events. BOLLYWOOD RALLIES BEHIND INDIAN TEAM AHEAD OF ICC WOMEN’S CRICKET WORLD CUP INDIA 2025: The real support will come when we cheer for our women’s team as much as we cheer for the men’s team: Akshay Kumar. Jersey same toh, Jazbaa bhi same: Kajol. श्याम लाल कॉलेज ने जीता बिट्स पिलानी हॉकी टूर्नामेंट का खिताब। Pramod Bhagat Wins Gold and Silver, Sukant Kadam Clinches Two Silvers, Krishna Nagar Shines with Silver at China Para Badminton International 2025. Cricketers, Coaches, Administrators and Supporters Honoured with “Divyam Cricket Awards: Physical Disability Annual Awards 2025” at Jaipur. Hockey India announces Indian Junior Women’s Squad for Australia Tour. Brilliant Bhullar Wins IGPL Delhi NCR Title; Makes it ‘Two in Two’. Hockey India announces Indian Junior Women’s Squad for Australia Tour. Tvesa leads Indian challenge with T-17 finish on Day 1 at La Sella Open. India Unveils Striking Medals for IndianOil New Delhi 2025 World Para Athletics Championships Ahead of Historic Event.

सत्यवती महाविद्यालय डॉ.के.पी.भट्ट मेमोरियल पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीता

Share us on
1,832 Views

कार्यक्रम के आरंभ में भट्ट जी की मूर्ति का अनावरण महाविद्यालय के चेयरमैन प्रो.दयाशंकर तिवारी और प्राचार्या प्रो.अंजू सेठ द्वारा किया गया।

खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। सत्यवती महाविद्यालय ने अपने पूर्व यशस्वी प्राचार्य डॉ.के.पी.भट्ट की स्मृति में पुरुष बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।सत्यवती महाविद्यालय (प्रातः) और पीजीडीएवी(सांध्य) के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें सत्यवती महाविद्यालय(प्रातः) ने 25-17, 25-16 से जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता में सीपीडीएचई दिल्ली विश्वविद्यालय की निदेशक डॉ.गीता सिंह मुख्य अतिथि रहीं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के चेयरमैन प्रो.दयाशंकर तिवारी मौजूद रहे।भट्ट साहब के परिवार के सदस्य विशेष रूप से आमंत्रित थे।
कार्यक्रम के आरंभ में भट्ट जी की मूर्ति का अनावरण महाविद्यालय के चेयरमैन प्रो.दयाशंकर तिवारी और प्राचार्या प्रो.अंजू सेठ द्वारा किया गया।उसके बाद देवभूमि समूह द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति कर भट्ट जी को याद किया गया।कार्यक्रम में भट्ट जी से संबंधित स्मारिका का विमोचन भी हुआ।
इसी क्रम में चेयरमैन, प्राचार्या, डॉ.गीता सिंह, एच.ल.सूरी, प्रो.राज रानी शर्मा, डॉ.रेखा शर्मा, के.एल.गुप्ता, अमिताभ भट्ट,नीरज चमोली ने भट्ट जी के बारे में अपने विचार रखें।
भट्ट जी की स्मृति में प्रतियोगिता की शुरुआत करने के लिए महाविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों और परिवार के सदस्यों ने महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन शरण्या गांगुली ने किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ.संजय चौधरी (संयोजक,खेल समिति ) ने सभी आमंत्रित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.