उदयभान क्रिकेट अकादमी ने यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया -

उदयभान क्रिकेट अकादमी ने यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया

Share us on
1,442 Views

50 वीं (स्वर्ण जयंती वर्ष) अखिल भारतीय त्यागमुर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। उदयभान क्रिकेट अकादमी ने 50वीं (स्वर्ण जयंती वर्ष) अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025  में यंग फ्रेंड्स  क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया। उदयभान क्रिकेट अकादमी के कप्तान शिवम भान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके कारण  यंग फ्रेंड्स   क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उदय भान क्रिकेट अकादमी के सामने 275 रन बनाने का लक्ष्य रखा।

यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों अचिन्त्य 62(62), सम्पूर्ण त्रिपाठी 59(40), मनप्रीत सिंह 43(38), यश चौहान 17(32) की बल्लेबाजी के सहयोग से 40 ओवर में 9 विकेट खोकर शानदार 274 रन बनाए।

जबकि उदय भान क्रिकेट अकादमी की तरफ से सौर्य मलिक 4/54), सूरज वरिष्ठ (2/33), सक्षम कैम (2/45) ने मुख्यतः अपनी टीम के लिए गेंदबाजी से सहयोग दिया।

उदयभान क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजों ने 275 रनों का पीछा करते हुए सिद्धार्थ जून 128(57)*आदित्य भण्डारी 53(38) नावाद, और सिद्धान्त जून 38(35),नाबाद, की बल्लेबाजी के सहयोग से 30.1ओवर में 276 रन 5 विकेट खोकर ही बना लिए।

कोच आर पी शर्मा जी को 50वें स्वर्ण जयंती वर्ष का प्रतीक चिह्न से सम्मानित करते हुए सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य श्रीमान सुभाष माथुर जी व श्री विनोद कत्याल जी (सचिव-खेल)।

Leave a Reply

Your email address will not be published.