रेलवे ऑफिसर्स की लगातार सातवीं जीत
खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। शशि कुमार की साहसिक व धैर्य पूर्ण बल्लेबाजी 42 नॉट आउट रन व धनंजय कुमार की घातक गेंदबाजी के संयुक्त प्रयास से रेलवे ऑफिसर्स एकादश ने यहां करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम में खेली जा रही त्रिकोणीय श्रंखला के महत्वपूर्ण मैच में मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स को 6 विकेट से हरा दिया।
मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 139 रन बनाए जिसमें मोहम्मद आमिर ने 44 व हिमांशु तोमर ने 22 रनों का योगदान दिया । धनंजय ने 15 रनो पर चार रजनीश श्रीवास्तव ने चोट से उबर कर वापसी करते हुए 17 रन पर 2 तथा वैभव पाठक ने 29 रन देकर दो विकेट आपस में बांट लिए ।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे ऑफिसर्स की ने शशि कुमार के 42 नॉट आउट व रजनीश श्रीवास्तव के विपरीत परिस्थितियों में बनाए गए 29 रनों की बदौलत मुकाबले को 19.5 ओवर्स में चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया सतीश अरोड़ा ने 29 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।