रेलवे ऑफीसर्स टीम ने टी 20 मैच में मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस को 7 विकेट से हराया
खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। राहुल कपूर की नाट आउट 37 रनों की मदद से रेलवे ऑफीसर्स टीम ने करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम नई दिल्ली में खेली जा रही T20 लीग में मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस को 7 विकेट से मात दे दी।
मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 104 रन बनाए। विवेक सिंह ने 60 अनिरुद्ध आदि गौड़ ने 14 रनों का योगदान दिया । विनम्र मिश्रा ने 16 रन देकर 2, हरिकेश ने 22 रन देकर 2, तथा अंकित गुप्ता व सौरभ मोदी ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में रेलवे ऑफीसर्स क्लब ने 105 रन 17.1 ओवर में बना लिए। राहुल कपूर ने 37 संजीत कुमार ने 24 व स्वदेश राय ने 18 रनों की पारी खेली, डीडीसीए स्टेट पैनल अंपायर नीरज शर्मा ने मैच का संचालन किया।