पीजीडीएवी कॉलेज ने रिलायंस फुटबॉल दिल्ली सिटी चैंपियनशिप जीती
खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। पीजीडीएवी कॉलेज ने रिलायंस फुटबॉल दिल्ली सिटी कॉलेज बॉयज चैंपियनशिप 2022-23 में आखिरी लीग मैच में शारदा यूनिवर्सिटी को 5-2 से हराकर इस चैंपियनशिप को पहली बार जीता।
पीजीडीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर कृष्णा शर्मा ने बताया कि डीएवी कॉलेज ने आठ टीमों की राउंड रोबिन लीग मैच में अपने सारे मैच जीतकर चैंपियन बनी।
पीजीडीएवी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पवन डबास ने सभी खिलाडियों को शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी।
पीजीडीएवी कॉलेज ने वेंकटेश्वरा कॉलेज को 3-2 से, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 4-1 से, शिवाजी कॉलेज को 3-0 से और जाकिर हुसैन कॉलेज को 4-1 से हराया।