वैभव सूद के शतक से उदयभान क्रिकेट अकेडमी संदीप सूरी क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में -

वैभव सूद के शतक से उदयभान क्रिकेट अकेडमी संदीप सूरी क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में

Share us on
380 Views

खेल टुडे ब्यूरो 

नई दिल्ली। मैन ऑफ द मैच वैभव सूद के शानदार शतक (139 रन 93 बाल 10/4 9/6 और 2/39) आमिर खान (42 नॉट आउट और 4/44) अभीषेक कौशिक (38) के शानदार खेल की बदोलत उदयभान क्रिकेट अकेडमी ने सत्यवती कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे 35 वे संदीप सूरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में टी एन एम अकादमी को 6 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पराजीत टीम की ओर से कीर्तिवर्धन 86 पीयूष कुमार ने 74 रनो की शानदार पारी खेली राज जोशी (2/44) का खेल शानदार रहा। वैभव सूद को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड डॉ संजय चौधरी कनवीनर स्पोर्टस और नोडल ऑफिसर रतनेश त्रिपाठी ने दिया।
टी एन एम 266 ऑल आउट 40 ओवर कीर्तिवर्धन 86 पियूष कुमार ने 74 आमिर खान 4/44।
उदयभान अकेडमी 269 पर 4, 34 ओवर वैभव सूद 139 आमिर ख़ान 42 नॉट आउट अभिषेक 38 राज जोशी 2/44।

Leave a Reply

Your email address will not be published.