इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान (दिल्ली विश्वविद्यालय) सुपर 7 लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक करेगा: प्रो. संदीप तिवारी -

इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान (दिल्ली विश्वविद्यालय) सुपर 7 लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक करेगा: प्रो. संदीप तिवारी

Share us on
709 Views

इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान के प्राचार्य प्रो संदीप तिवारी।

खेल टुडे ब्यूरो 

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान (दिल्ली विश्वविद्यालय) द्वारा सुपर 7 लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2023 तक किया जाएगा। यह टूर्नामेंट अंडर 17 वर्ग के लड़कों के लिए है। चार दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी फुटबॉल मैचों का संस्थान के फुटबॉल ग्राउंड से लाइव प्रसारण किया जाएगा| लाइव प्रसारण की जानकारी संस्थान की वेबसाइट www.igipess.du.ac.in पर उपलब्ध होगी।

सुपर सेवन लीग का लाइव ड्रॉ 27 अक्टूबर, 2023 को संस्थान के प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी और कार्यक्रम निदेशक प्रो. समीरन चक्रवर्ती की उपस्थिति में आयोजित किया गया। 24 टीमों को 8 वर्गो  के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया और सभी मैच का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया|

संस्थान के प्राचार्य प्रो संदीप तिवारी ने अपने संबोधन में सभी टीमों को बधाई दी| उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत कार्यरत सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित किया|

संस्थान द्वारा चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के आयोजन के प्रबंधन के लिए एवं छात्रों को प्रबंधन कौशल सिखाने के उद्देश्य से संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के इच्छुक छात्रों से इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए। नोटिस के जवाब में 55 छात्रों ने इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए अपना आवेदन जमा किया| एम.पी.एड. (M.P.Ed) पाठ्यक्रम के छात्रों (कुल – 30 छात्र / छात्राएं) को कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई एवं बीएससी (B.Sc-PE, HE & S) और बीपीएड (B.P.Ed) के छात्रों (कुल – 25 छात्र / छात्राएं) को स्वयंसेवकों के तौर पर विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई| यह कार्यक्रम प्रो. समीरन चक्रवर्ती के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है|इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कुल 24 टीमों ने आवेदन किया।

अंततः कार्यक्रम के निदेशक प्रो समीरन चक्रवर्ती ने सभी आयोजन टीम के सदस्यों को एवं सभी प्रायोजको को धन्यवाद किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.