इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025’ का उत्सव धूमधाम से मनाया गया -

इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025’ का उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Share us on
110 Views

संस्थान ने इस आयोजन के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता, टी-शर्ट्स, योगा मैट्स तथा प्रतिभागियों हेतु जलपान की व्यवस्था प्रदान करने हेतु आयुष मंत्रालय का विशेष धन्यवाद किया।

 

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयुष मंत्रालय से माननीय मंत्री श्री प्रताप जाधव जी का विशेष संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने योग को आत्मिक, शारीरिक व मानसिक संतुलन का माध्यम बताया और युवाओं से इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु कई विशिष्ट जिनमें प्रो. बलराम पानी (डीन ऑफ कॉलेजेस, दिल्ली विश्वविद्यालय),वरिष्ठ प्रो. बिनय कुमार (अध्यक्ष, शासी निकाय), श्री राजीव बब्बर (उपाध्यक्ष, भाजपा, दिल्ली प्रदेश), श्री हरीश ओबेरॉय (क्षेत्रीय निगम पार्षद), श्री संजीव शर्मा (उपाध्यक्ष, दिल्ली ओलंपिक), प्रोफेसर मुस्ताक आलम कादरी (कोषाध्यक्ष, शासी निकाय) एवं श्री राजेन्द्र यादव (अध्यक्ष, मैत्री एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी)के साथ साथ कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

विकासपुरी एवं आसपास के क्षेत्रों से 500 से अधिक विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की सफलता का मुख्य श्रेय प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी के दिशानिर्देशन में प्रोफेसर तारकनाथ प्रमाणिक एवं उनकी टीम को जाता है, जिन्होंने दिन रात मेहनत कर इस आयोजन को सफल बनाया। प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी ने आयोजन समिति विशेषकर प्रो. अशोक कुमार सिंह (संयोजक, IQAC), प्रो. जे.पी. शर्मा एवं समस्त सहयोगी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद दिया। छात्र, शिक्षक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी भी पूरे समर्पण के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।

संस्थान ने इस आयोजन के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता, टी-शर्ट्स, योगा मैट्स तथा प्रतिभागियों हेतु जलपान की व्यवस्था प्रदान करने हेतु आयुष मंत्रालय का विशेष धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.