रक्षक कप में वेस्टर्न रेंज ने कड़ी टक्कर के बाद ट्रैफिक पुलिस को हराया -

रक्षक कप में वेस्टर्न रेंज ने कड़ी टक्कर के बाद ट्रैफिक पुलिस को हराया

Share us on
1,549 Views

नई दिल्ली (खे.सं.)। दूसरे रक्षक कप क्रिकेट प्रतियोगिता में वेस्टर्न रेंज एकादश ने ट्रैफिक पुलिस एकादश को रोमांचक मैच में मात्र 10 रन से हरा दिया। सीडब्ल्यूजी ग्राउंड पर आयोजित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न रेंज एकादश ने 20 ओवर में 167/6 रन बनाए। जिसमें मंदीप सांगवान (72), संजय (53) का विशेष योगदान रहा।

ट्रैफिक एकादश के बॉलर भास्कर शर्मा ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में ट्रैफिक पुलिस एकादश ने 6 विकेट पर 157 रन बनाए। जिसमें हरेंद्र सिंह (56) मनोज (23) व पायलट मीणा ने (29) रन बनाए। संतोष कुमार व ईश्वर ने 2 विकेट लिए। इस प्रकार वेस्टर्न रेंज ने 10 रनों से मैच जीत लिया। आयोजक राजीव निशाना ने बताया कि रक्षक कप खिताब के लिए फाइनल में ईस्टर्न रेंज एकादश व वेस्टर्न रेंज एकादश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.