सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग से जुड़े युवराज सिंह, इस वर्ष दिल्ली में भी होंगे मैच -

सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग से जुड़े युवराज सिंह, इस वर्ष दिल्ली में भी होंगे मैच

Share us on
104 Views

राकेश थपलियाल

नई दिल्ली। इस वर्ष सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग के मैच दिल्ली में भी होंगे। गुरुवार को यहां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई हीरोज़ के मालिक सिने अभिनेता सोहेल खान ने बताया कि दिल्ली में भी मैच कराने का फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही सोहेल खान ने बताया कि सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग ने युवराज सिंह को अपने साथ जोड़ा है जिससे लोग सिने अभिनेताओं द्वारा खेली जा रही लीग को क्रिकेट के रूप में गंभीरता से लें।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवराज सिंह भी मौजूद थे। बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि दिल्ली में होने वाले मैच फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जायेंगे। उन्होंने कहा, इसके लिए हम डी डी सी ए के अध्यक्ष रोहन जेटली के आभारी हैं जिन्होंने हमे अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेलने की अनुमति दी है।

यह पूछने पर कि दिल्ली में मैच कब और कितने होंगे? सोहेल खान ने बताया कि 9 फरवरी को दिल्ली में मैच होना तय है, बाकी अभी कर्यक्रम में को कुछ बदलाव के बाद तय होगा।

युवराज सिंह ने कहा कि क्रिकेट खेल कर ये अभिनेता खुद को फिट रखते हैं और मैंने देखा है कि ये अच्छी क्रिकेट खेलते हैं। मैंने इनसे यही कहा है कि लीग शुरू होने से एक सप्ताह पहले ये कैंप लगा कर अभ्यास जरूर करें जिससे इन्हें चोट न लगे।

भारतीय स्टार क्रिकेटरों के घरेलू क्रिकेट खेलने के सवाल पर युवराज ने कहा कि सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।

गोरखपुर से सांसद अभिनेता रवि किशन ने कहा कि वे इस वर्ष पूरा सीजन खेलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.