सिटी की दिल्ली यूनाइटेड पर 6-1 की बड़ी जीत में रोनाल्ड ने ठोके चार गोल
खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। फुटबाल दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग के सुपर सिक्स राउंड में बुधवार को यहां नेहरू स्टेडियम मैदान पर सिटी फुटबाल क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली यूनाइटेड को 6 -1 से परास्त किया।
मैच का आकर्षण रोनाल्ड की शानदार तिकड़ी रही, जिसने दोनों हाफ में दो दो गोल जमाए। सुमन और सयान ने एक एक गोल बांटे। रोनाल्ड को प्लेयर आफ द मैच आंका गया।
दिन के दूसरे मैच में यंग ब्वायज और भारत यूनाइटेड के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा।एक ओर पहले मैच में सात गोल पड़े तो यंग ब्वायज और भारत यूनाइटेड एक भी गोल नहीं कर पाए। हालांकि भारत यूनाइटेड का पलड़ा भारी रहा पर विरोधी गोल कीपर संजीव कुमार ने कई सुंदर बचाव कर वाह वाह लूटी। संजीव को मैन आफ द मैच आंका गया। लीग में वीरवार को विश्राम का दिन रहेगा।