श्याम लाल कॉलेज बना दिल्ली स्टेट हॉकी चैंपियन -

श्याम लाल कॉलेज बना दिल्ली स्टेट हॉकी चैंपियन

Share us on
4,079 Views

फाइनल में फेथ क्लब को सडनडेथ में 4-3 से हराया

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। श्याम लाल कॉलेज ने फेथ क्लब को सडनडेथ में 4-3 से हराकर सीनियर दिल्ली स्टेट पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में फ्लॉडलाइट में खेले गए संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय तक 2-2
से बराबरी पर रहीं थी।
श्याम लाल कॉलेज की तरफ से आशीष सहरावत और राजवीर ने एक एक गोल किए जबकि फेथ क्लब की तरफ से दोनों गोल नितिन ने किए।
इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ।

पेनल्टी शूटआउट में श्याम लाल कॉलेज की तरफ से ललित और विकास उपाध्याय ने दो-दो गोल किए। फेथ क्लब की तरफ से नितिन ने दो और सुमित ने एक गोल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.