भारत की भविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक में रचा इतिहास, चीन की खिलाड़ी को मात देकर टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंचीं -

भारत की भविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक में रचा इतिहास, चीन की खिलाड़ी को मात देकर टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंचीं

Share us on
1,224 Views

भविना ने 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 91-11, 11-8) से ये सेमीफाइनल मैच जीता

 

राकेश थपलियाल
नई दिल्ली। भारत की भविना बेन पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया।
शनिवार की सुबह भविना ने चीन की झांग मियाओ को 3-2 से मात दी। 34 साल की भविना ने महिला सिंगल्स कैटेगरी 4 के मैच में उच्च स्तर के खेल से चीन की खिलाड़ी के छक्के छुड़ा दिए। भविना ने 7-11, 11-7, 11-4, 91-11, 11-8 से ये सेमीफाइनल मैच जीता।
इस मैच में उतार चढाव और जोरदार संघर्ष देखने को मिला। शनिवार की सुबह 6.10 बजे ये मैच शुरू हुआ और 7 बजे तक चला। टेलिविजन पर करोड़ों भारतीयों ने इस मैच को देखा होगा। स्टेडियम के अंदर भी बड़ी संख्या में भारतीय खिलाड़ी भविना का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे। पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष दीपा मालिक भी भविना का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। मैच में अनेक शानदार रैली देखने को मिलीं। एक रैली तो 24 स्ट्रेक्स तक चली। एवरेज रैली 7 स्ट्रोक्स की रही। मैच में गेम की शुरुआत में भविना ने 5-0 की बढ़त भी एक से ज्यादा बार बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.